बिटकॉइन क्या है( Bitcoin in hindi)

_________________________________________
1.आज हम आपको बताएंगे बिटकॉइन क्या होता है
2.बिटकॉइन की क्या value है
3.Bitcoin कैसे बनता है
4.एक बिटकॉइन की वैल्यू क्या होती है
5.Bitcoin का इस्तेमाल कैसे होता हैं
6.बिटकॉइन को कोन कंट्रोल करता है
7.बिटकॉइन की आलोचना
8.बिटकॉइन में कैसे इन्वेस्ट करे
__________________________________________


Introduction(परिचय)

बिटकाइन एक विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा हैै  बिटकाइन एक क्रिप्टोकरेंसी है यह दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी है बिटकॉइन एक डिजिटल मनी है इसे हैम डिजिटल  एसेट्स भी कहते है बिटकॉइन का इस्तेमाल केवल डिजिटल किया जाता है बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा होती है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं होता  है यह एक डिजिटल करेंसी है। यह एक ऐसी मुद्रा है जिसको आप ना तो देख सकते हैं और न ही छू सकते है इसे केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप मे ही स्टोर कर सकते है physically रूप मे इसे अन्य मुद्रा की तरह स्टोर नही कर सकते है 

बिटकॉइन की वैल्यू क्या है

बिटकॉइन की वैल्यू बहुत होती है आजकल अभी लोग बिटकॉइन के पीछे भाग रहे है क्युकी क्रिप्टोकरेंसी को फ्यूचर मनी कहा जा रहा है बिटकॉइन को हम केवल डिजिटल ही स्टोर कर सकते है बिटकॉइन एक बहुत ही सुरक्षित मनी है क्युकी यह कंप्यूटर नेटवर्किंग पेर आधारित होता है यह बहुत ही सुरक्षित मुद्रा मानी जाती है
बिटकॉइन का मूल्य कई चीजों में निर्भर होता है। उनमें से दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें आपूर्ति और माँग है। बिटकॉइन सीमित संख्या में पाया जाता है। 2,10,00,000 बिटकॉइन ही माइन किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपूर्ति से कम माँग हो तो बिटकॉइन का मूल्य घटता है

बिटकॉइन कैसे बनता है

बिटकॉइन कंप्यूटर नेटवर्किंग दारा बनाया जाता है बिटकॉइन कोई भोतिक कॉइन नही होती यह इसका निर्माण केवल computer द्वारा ही संभब होता है बिटकॉइन के निर्माण को बिटकॉइन माइनिंग कहते है
बिटकॉइन माइनिंग मतलब एक यासा प्रोसेसिंग जिसके द्वारा बिटकॉइन का निर्माण करना तथा उसके ट्रांसेक्शन पेर नजर रखना बिटकॉइन मेनली coding तथा क्रिप्टोग्राफ़ी के इस्तेमाल से बनाया जाता है बिटकॉइन एक decentralized करेंसी है Bitcoin को 2008 में बनायागया था। इसे satosi nakamoto ने बनाया था 2009 से बिटकॉइन का इस्तेमाल शूरु हो गया था। बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी

एक बिटकॉइन की वैल्यू क्या है

बिटकॉइन दुनिया की सबसे महँगी क्रिप्टोकरेंसी है एक बिटकॉइन की वैल्यू है लगभग 29लाख है जब मैं यह पोस्ट लिख रहा हु। बिटकॉइन की वैल्यू दिन पर दिन अलग रहती है क्युकी यह शेयर मार्केट की तरह ही काम करती है जिस तरह शेयर मार्केट मैं हम शेयर को ख़रीदते है और उसी तरह बिटकॉइन मैं भी इन्वेस्ट करते है बिटकॉइन का इस्तेमाल बड़े बड़े ट्रांसेक्शन में होता है बिटकॉइन को बहुत ही सुरक्षित Money मानी गयी है इसके ट्रांसक्शन का रिकॉर्ड Computer प्रॉसेसिंग द्वारा किया जाता है

बिटकॉइन का इस्तेमाल कैसे करते है

बिटकॉइन एक डिजिटल मनी है इसे हम डिजिटल असेट कहते है बिटकॉइन का इस्तेमाल केवल डिजिटल किया जाता है इसका इस्तेमाल हम physically नही कर सकते है पूरी दुनिया मे लाखो वेबसाइट कंपनी अप्प्स है जो बीतबिटकॉइन लेती है बिटकॉइन का इस्तेमाल आप किसी भी देश मे कर सकते है क्युकी इस पर किसी देश का control नही होता है वर्तमान में लोग कम कीमत पर बिटकॉइन खरीद कर ऊँचे दामों पर बेच कर कारोबार कर रहे हैं। बिटकॉइन से लेंन देन पर किसी प्रकार का चार्ज नही लिया जाता है इसकी बजह से यह बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है अगर आप बिटकॉइन से ट्रांसेक्शन करते है तो आपको अधिक शुल्क नही देना पड़ता है 

बिटकॉइन को कोन कन्ट्रोल करता है

बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी होती है इसका इस्तेमाल केवल डिजिटल तोर पर किया जाता है इस पर न तो किसी देश तथा नाही किसी गवर्नमेन्ट का कंट्रोल होता है 
जैसे other करेंसी रूपीस, डोलर ,USD,यूरो आदि पर government का कंट्रोल होता है Bitcion 
 पर किसी एजेंसी का भी कंट्रोल नही होता है इसके ट्रांसक्शन तथा इसका रिकॉर्ड कंप्यूटर प्रोसेसिंग द्वारा किया जाता है 

बिटकॉइन की आलोचना

बिटकॉइन की माइनिंग मैं बहुत बिजली का प्रयोग होता है
बिटकॉइन की माइनिंग में प्रयोग होने बाले बिजली के कारण इसकी आलोचना होती रहती है एक बिटकॉइन के माइनिंग में 300kwh बिजली की जरूरत हिती है

एक बार अगर अपने ट्रांसक्शन कर दिया तो आप उसे दुबारा रिकवरी नही कर सकते है

बिटकॉइन में कैसे इन्वेस्ट करे

अगेर आप बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने चाहते है तो आपके लिए बहुत से apps है जिसमे से 11 बेस्ट अप्प्स इंडिया के लिए ।भारत में बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त के लिए 11 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं. इसमें उनोकॉइन, जेबपे, कॉइनसिक्योर, कॉइनमामा, लोकलबिटकॉइन और बिटकॉइन एटीएम जैसे नाम शमिल हैं.