Dogecoin क्या है |Dogecoin को कैसे खरीदे |Dogecoin का क्या furure है ?
Dogecoins भी बिटकोइन्स एवं Ethereum की तरह ही क्रिप्टोकरेंसी होती है Dogecoins ने बहुत ही कम समय मे अपनी बहुत लोकप्रियता बनाई है Dogecoins की वैल्यू covide19 में बहुत अधिक बढ़ी है Dogecoin का इस्तेमाल केवल डिजिटल किया जाता है इसे मजाक के तौर पर शूरू किया गया था creaters ने कहा था कि उन्हीने इसे Dogecoin को मजाक के तौर पर शूरू किया था
________________________________________1.Dogecoins क्या होता है?
2.Dogecoin की value क्या है?
3.Dogecoins का इतिहास क्या है?
4.Dogecoins कैसे बनता है?
5.Dogecoins का cmpare बिटकोइन्स के साथ
6.भारत मे Digecoins को कैसे खरीदे।
7.क्या हमें Dogecoins में निवेस करना चाहिये
__________________________________________
Dogecoin क्या है
Dogecoin भी एक प्रकार की Cryptocurrency है Dogcoins भी Bitcoins एवं Ethereum की तरह ही होता है Dogecoin एक digital करेंसी है जिसे हम Digital Assets भी कहते है इसका उपयोग केवल डिजिटल ही किया जाता है इसे 2013 में IBM के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy मरकुस और उसके साथी Jacksons Palmer ने मजाक के तौर पर शूरु किया था ये क्रिप्टो Doge मीम पर based है करीब 8 साल पहले मजाक में बनाई गई Dogecoins आज एक बाबत बड़ा नाम बन चुकी है
Dogecoin की वैल्यू क्या है
मार्किट में Dogecoins की बहुत वैल्यू है जिसने कम समय मे बहुत अधिक नाम कमाया है covide 19 में Dogecoins की वैल्यू बहुत अधिक बढ़ी है अगर हम 7 दिन के ट्रेड की वैल्यू से कंपैर करे तो यह 300 परसेंट से भी अधिक बढ़ा है अभी एक दोगेकोइन कि price है
$0.25(inr18.41) अगर हम इसके मार्केटकैप की बात करे तो ये है US$85,314,347,523
Dogecoins के बारे में एक खास बात है की ये अनलिमिटेड क्रिप्टोकरेंसी है इसका मतलब अभीतक यह पता नही है कि पूरी दुनिया मे कितने Dogecoins है
लेकिन bitcoins लिमिट है इसके 21 million ही सिक्के हो सकते है
Dogecoin का इतिहास क्या है(Digecoins history in hindi)
Dogecoins को 2013 में IBM के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और उसके साथी Jacksons Palmer ने मजाक के तौर पर शूरु किया था वे एक पियर टू पियर डिजिटल मुद्रा बनाना चाहते थे जो Bitcoin मि तुलना में अधिक मुद्रा बनाया जा सके
DOGECOIN को ऑफिशियली 6 December 2013 को लांच किया गया था लांच के 1 month के अंदर ही millions लोग dogecoin को देखने उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आये थे
19 December 2013 को Dogecoins ने 72 घन्टे के अंदर 300 percent से भी अधिक छलांग लगाई ।उसकी वैल्यू US$0.00026 से US$0.00095 हो गया थी Dogecoin प्रतिदिन मिलियंस ऑफ coins के साथ अपनी वृद्धि कर रहा था जब Bitcoins और अन्य कई क्रिप्टोकरेंसी चीन के बैंकों को बिटकॉइन की अर्थव्यवस्था में तथा करैप्टोकरेंसी में निवेस नही करने के चीन के फैसले से परेशान थी तीन दिन बाद इस घटना के कारण Dogecoins की वैल्यू में 80%कई गिरावट दर्ज की
25 December 2013 को Dogecoins की पहली चोरी हुई थी जब ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट प्लेटफार्म डॉगवॉलेट पर हैक के दौरान लाखो सिक्के चोरी करलिये थे हैकर्स ने प्लेटफार्म के फ़ाइल सिस्टम तक अपनी पहुच बना ली थी जिन लोगो ने इस चोरी में अपने सिक्के गवा दिया था उनकी मदत करने के लिए डॉगकॉइन समुदाय ने सेवडोगोमास नाम की एक पहल शूरू की जो उनलोगों को दान करने में मदद करता था जिन लोगो ने सिक्के चुराय थे लगभग एक महीने के अंदर चोरी किया क्या कोइन्स को रिकवर कर लिया गया था
Dogecoin कैसे बनता है
Dogecoin एक डिजिटल करेंसी है Dogecoin की computer प्रोगरामिंग द्वारा बनाया जाता है
Dogecoin का compare बिटकोइन्स के साथ
Bitcoins
प्रतीक = बिटकॉइन
विकसित साल = 2009
उद्देश्य= मुद्रा को उसके मूल्य का हिसाब से प्रयोग करने के लिये बनाया गया था
मार्केटकैप = $1.02 ट्रिलियन
सिक्को की संख्या = 18.69 मिलियन
Dogecoin
प्रतीक=डॉगकॉइन
विकसित साल= 2013
उद्देश्य = Dogecoin को मजाक के रूप में बनाया गया था
मार्केटकैप =$41.4 बिलियन
सिक्को की संख्या =129.2अ
भारत मे dogecoin को कैसे खरीदे
भारत तथा कई अन्य देश मे dogecoins सपोर्ट नही करता है आप इन्हें डायरेक्टली नही ख़रीद सकते है
इस वजह से आप भारत मे क्रिप्टो एक्सचेंज ओपेन करेंगे
WazirX ,Binance, ओपन करेंगे तो आपको नही दिखेगा अगर आप दोगेकोइन्स को खरीदना चाहते है तो पहले आप अपने डेबिट या क्रेडीट कार्ड से पेमेंट करके Indian रुपीस को डॉलर में चेंज कर ले नही तो paypal से पेमेंट करके dogecoins खरीद सकते है
Dogecoin को भारत में आप CoinSwitch और WazirX से खरीद सकते हैं। ये दोनों Apps प्ले स्टोर में मौजूद हैं। जहाँ से आप इन्हे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके डोगेकोईन में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
क्या हमें dogcecoin में निवेस करना चाहिये
अगर आप dogecoins में निवेस करना चाहते है तो यह आपकी निजी राय है आप तो खुद ही देख रहे है कि भारत मे cryptocurrency दिन प्रति दिन अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है हमे क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने चाहिये आपने न्यूज़ तो सुना बी होगा कि क्रिप्टो दिन प्रतिदिन करोड़पति बना रहा है आप कुछ सावधानिया का पालन करके क्रिप्टो करेंसी dogecoins में इन्वेस्ट कर सकते है
17 टिप्पणियाँ
Super advice
जवाब देंहटाएंLots of thanks
जवाब देंहटाएंGreat👍👍
जवाब देंहटाएंSir IBM kya ho ta hai
जवाब देंहटाएंIBM ka software company he
हटाएंGreat explanation
जवाब देंहटाएंAfter the read this article I understand about dogecoins
जवाब देंहटाएंBlockchain ke bare me bhi likho
जवाब देंहटाएंFantastic
जवाब देंहटाएंDogecoins ko india me kase kharide is per bhi artical likho
जवाब देंहटाएंFantastic bro
जवाब देंहटाएंYour explanation is good
जवाब देंहटाएंBitcoin me trade Krna kitna shi hai
जवाब देंहटाएंKya Bitcoin surakhshit hai
जवाब देंहटाएंHa bitcoins surakshit hai
जवाब देंहटाएंSuper advice
जवाब देंहटाएंLots of thanks
Dogecoin is best
जवाब देंहटाएंThanks for Read my post. If you interested for known about earning tips, share market news, crypto news, finance news follow my site 🙏🙏🙏