Affiliate Marketing क्या होती है|Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए 

आप सबने Affiliate Marketing के बारे में तो सुना ही होगा । लेकिन अब बात आती है कि आख़िर क्या होती है Affiliate Marketing जब हम किसी अन्य कंपनी के Product को सोशल मीडिया ,अन्य वेबसाइट ,ऐल्प्स आदि पर प्रमोट करते है और अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को हमारे Link से खरीदता है तो हमे उसके बदले Commission मिलता है उसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है अगर हम दूसरे शब्दों में कहे तो किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना और उसके बदले कमीशन मिलता हैं


आप Affiliate Marketing से लाखों रुपए मंथली कमा सकते है Affiliate marketing में कोई फिक्स्ड Earning नही होती है आपकी Earnig Product कितने खरीदे गये
आब बात आती है कि Affiliate Marketing को कैसे स्टार्ट करे Affiliate Marketing में भी बहुत सारे फील्ड होते हैं Affiliate marketing को स्टार्ट करने से पहले आप  एक  फील्ड चुन लें । आइये जानते है कुछ फेमस फील्ड  के बारे मे Tech, Health, Yoga, Hosting,courcess ,Software 

Key Point cover
____________________
1.Affiliate Marketing क्या है?
2.Affiliate marketing में कितना scop है?
3.Affiliate marketing start कैसे करे ?
4Affiliate marketing में कितने Field है ?
5.Affiliate marketing में product को कैसे प्रोमोट करे ?
6. 20 Best Affiliate marketing For beginners?
7.Three Golden रूल ऑफ Affiliate marketing ?
8.Affiliate Marketing करते समय किंन किन बातो का ध्यान रखना चाहिये ?
_____________________

Affiliate Marketing किसे कहते है (Affiliate marketing in Hindi )

अगर हम एफिलिएट मार्केटिंग को साधारण शब्दो मे समझे तो किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करके Sells लाना और उसके बदले कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिले उसे एफिलिएट मार्केटिंग करना कहते है Afiliate Marketing आप Tangible और Intangible प्रोडक्ट का कर सकते है 
आज के टाइम में Almost सभी
 E-commerce company ,Online Solution, Software Company के Afiliate Programme है 


Afiliate programme क्या होता है 

बहुत सी कंपनी अधिक प्रोडक्ट को बचने के लिये Affiliate programme लांच करती है एफिलिएट प्रोग्राम एक पोर्टल होता है जिसे कोई भी व्यक्ति जॉइन कर सकता है और प्रोडक्ट को प्रमोट करके सेल्स जेनेरेट कर सकता है और उसके बदले उसे commission मिलता है

Affiliate Marketing में कीतना स्कोप है 

अगर हम एफिलिएट मार्केटिंग में स्कोप की बात करे तो आप अपना करिअर भी इसमे बना सकते है आप एक डिजिटल इंट्रप्रेनुर भी बन सकते है आप अपनी ऑनलाइन फर्म भी खोल सकते है बहुत से ऐसे एफिलिएट मार्केटर है जिन्होंने इसमे अपना करिअर बनाया है आज वह montly 1 करोड़ से भी अधिक पैसा कमा रहे है 
अगर आप अपना करिअर इसमे बनाना चाहते है तो बना सकते है 
नोट :एफिलिएट मार्केटिंग में आप की earning अपने कितनी सेल्स की है उस पर निर्धारित होती है 

Affiliate Marketing कैसे start करे (How to start Affiliate)

आप एफिलिएट मार्केटिंग को सोशल मीडिया ,फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,वेबसाइट और सोशल साइट से स्टार्ट कर सकते है 
बस आप कोई भी एक एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर ले और उस प्रोडक्ट को प्रमोट करे लेकिन उन लोगों को जिन्हें उनकी जरूरत है 


Affiliate marketing में कितने फील्ड है

अगर हम एफिलिएट मार्केटिंग में फील्ड की बात करे तो बहुत फील्ड है लेकिन कुछ फेमस फील्ड जिसमे सबसे अधिक स्कोप और यूज़र्स बेस है 
1.Faishon
2.Technology
3.E-Commerce
5.Cources
6.Real State
7.Mobile phones
8.Travel
9.Gaming
10.Home Decoration
11.Online Dating

Affiliate marketing में Niches कैसे ढूढे 

अब बात आती है कि Niche कैसे ढूढे (How To Search Niches) यह प्रॉब्लम सभी Begginers को आती है हम इसका Solution लेकर आए है आप सबसे पहले पहले सभी Niches के बारे में पढ़े आपको सभी Niches के बारे में पता होना चाहिये उसके बाद आपको क्या करना पसंद है क्या आपको Technology में intrest है ,Faishon में Intrest है ,Travelling करना पसंद है ,Fitness में intrest है Education में intrest है आपको जिसमे intrest है उसे Related Affiliate programm को Join कर ले

Affiliate Marketing में Product को कैसे promot करे

आप प्रोडक्ट को दो तरीके से प्रोमोट कर सकते है 
1.Paid
2.Free
इसमे हम केवल Free में Product को प्रोमोट कैसे करे उसके बारे में जानेंगे क्युकी हमारा उद्देश्य है कि आप बिन पैसे खर्च किये Affiliate marketing स्टार्ट करे और पैसे कमाए
आप अपने Product को Social Media से promot कर सकते है 
1.Instagram
आप अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पे प्रोमोट करे अगर आपने इंस्टाग्राम पर 5 Thoushands फ्लॉवर है तो आपको जल्दी रिजल्ट मिल सकता है
2.Facebook
आप facebook पर प्रोडक्ट को प्रोमोट करे अपने फ्रेंड्स को ,फेसबुक ग्रुप में ,फेसबुक पेज पर 
3.Twitter
आप ट्विटर पर बहु प्रोमोट कर सकते है
4.Whatshpp
5.Youtube
6.Snapchat
7.Linkedln

20Best Affiliate Programm For Begginers.


1.HubSpot
2.Elementor
3.Aweber
4.Sendinblue
5.CovertKit
6.LeadPage
7.Amazon .in
8.SEMRush
9.Fiverr
10.TypeForm
11.BigCommerce
12.Shopify
14.3dCart
16.Wix
17.eWay
18.FlyWheel
19.Spocket
20.WP Engine

Three Golden Rule of Affiliate marketing

1.आप उसी प्रोडक्ट को सलेक्ट करे जिसमे आपका intrest हो
2.आप उस product को उन्ही लोगो को बेचो जिनको उसकी जरूरत है तभी आपका प्रोडक्ट सेल्ल होगा
3.आपको कंटिन्यू प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है क्युकी आपको रिजल्ट मिलने में Time लगता है  

Affiliate Marketing में हमे किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये

1. आप Multiple Product को न चूने इसे आपको आगे चकलकर Affiliate Marketing में रिजल्ट जेनेरेट करने में दिक्कत आ सकती है क्युकी Multiple Product की बजह से आप डाइवर्ट हो सकते है 
2.आपको रेगुलेरिटी का पालन करना है रोज आपको Affiliate Marketing में टाइम देना है 
3.आपको प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के अलग अलग तरीके ढूंढने है 
4.आपको सीखते भी रहना है दूसरे से की वह कैसे Affiliate Marketing करता है 

आज आपने क्या सीखा कमेंट सेक्शन में जरूर लिखे