Instagram से पैसे कैसे कमाए | Instagram से पैसे कैसे आते है ?



आज हम जानेंगे की  इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है जैसा की आप जानते है कि Instagram एक सोशल मीडिया App है जिसका इस्तेमाल सभी लोग अपनी  फ़ोटो ,वीडियो ,पोस्ट और एक दूसरे से कनेक्ट होने के लिये करते है सभी यंग पर्सन आज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल टाइम पास करे के लिये करते है वही बहुत से लोगो ने इंस्टाग्राम से अपना करिअर भी बनाया और कुछ येसी कंपनी भी है जो इंस्टाग्राम से शुरू हुई है 
इंस्टाग्राम पे पैसे कमाने के बहुत तरीके है जिससे आप एक महीनों में लाखों कमा सकते है  जितना ज्यादा फॉलोवर उतना अधिक पैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के दो तरीक़े है  Sponsership और Affiliate Marketing
Affiliate marketing में आप किसी भी Company के Affiliate product को Sell करेंगे और उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा  Sponsership जॉब कोई company आपको अपनी कंपनी का Post ,Product, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करने को कहेगी और उसके बदले आपको कुछ पैसे देगी उसे ही Sponsership कहते है

Affiliate Marketing कैसे करें

YouTube से पैसे कैसे कमाय


Instagram Money Making Tips and Trick

_____________________
1.क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है
2.इंस्टाग्राम से पैसे कैसे आते है
3.इंस्टाग्राम पर करिअर कैसे बनाये
4.इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाय
5.20 इंस्टाग्राम बिज़नेस फील्ड
6.इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के Trick क्या है 
7.इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing कैसे करे 
8.इंस्टाग्राम से अधिक client कैसे लाए 

____________________

क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ( How To Earn Money From Instagram )

आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते लेकिन आपके इंस्टाग्राम हैंडल पर कम से कम 5 Thoushand फॉलोवर होने चहिये यदि आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर  नही है तो आपको कोई भी कंपनी Sponsorship नही
देगी औऱ इंस्टा पर सबसे अधिक पैसे स्पॉन्सरशिप से मिलते हैं  इंस्टाग्राम किसी को यूट्यूब की तरह डायरेक्ट पैसे नही देती है आपके कितने भी Millions Follower क्यू न हो इंस्टा की तरफ से कोई डायरेक्ट पैसे आपको नही दिया जाता है आप इंस्टा पे product, Company, का Promotion करके पैसे Earn  करेंगे 


इंस्टाग्राम से पैसे Earn करने का दूसरा रास्ता Affiliate Marketing है आप कोई भी एक Affiliate प्रोग्राम को Join करके उसके प्रोडक्ट को इंस्टा पे प्रोमोट करके कमीशन earn कर सकते है आप इंस्टाग्राम पे ब्लॉगिंग भी कर सकते है जैसे आप इंस्टा पे Fashion से रेलटेड पेज बना सकते है लेकिन आपको इंस्टा पर रेगुलेरिटी को फॉलो करना है और रोज़ पोस्ट करना है 

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे आते हैं ( Instagram Money)

इंस्टाग्राम कीसी को डायरेक्ट पैसे नही देता है यूट्यूब योतुबर्स को डायरेक्ट पैसे देता है लेकिन  इंस्टाग्राम डायरेक्ट पैसे नहीं देता है चाहे आपके के इंस्टा एकाउंट होल्डर पर किनते भी Millions Follower क्यु न हो आपकी डायरेक्ट पैसे नही मिलेंगे इंस्टा पे पैसे Commission के रूप में आता है जब आप की भी प्रोडक्ट को promot और Sell करते है sponsorship Money ,के तौर पर आता है
इंस्टा पे जब हम किसी कंपनी का प्रमोशन करते है तो उसके बदले हमे पैसे मिलते है 

Blogging क्या है ?

Share market से पैसे कैसे कमाय


Instagram पर करिअर कैसे बनाए 


Instagram पे आप करिअर भी बना सकते है इंस्टा पे करिअर बनाने के बहुत से फील्ड है यदि आपको Photographi करना पसंद है तो आप इन्स्टाग्राम पर Photographer में करिअर बना सकते है आप इंस्टा के द्वार Digital Business भी खोल सकते है
इंस्टाग्राम पे करिअर की बात करे तो इसमें सबसे पहले Influencer आता है बहुत से लोगे ने इंस्टाग्राम पे Influencer में करिअर बनाया है लकिन आपके Follower अधिक होने चाहिए influencer के करिअर में Follower महत्वपूर्ण रोले निभाता है 

Dogecoin क्या है ?

बिटकॉइन कैसे खरीदे ?


TOP 20 Instagram Business Ideas

1.Influencer
2.इंस्टाग्राम मैनेजर और कंसलटेंट
4.प्रोडक्ट रेविएव्स 
5.फोटोग्राफर
6.स्टॉक फोटोग्राफर
7.इवेंट फोटोग्राफर
8.फोटोशूट stylist
9.वीडियो ग्राफर
10.E-Commerce सेलर
11.डिजिटल प्रोडक्ट सेलर
12.फैशन ब्लॉगर
13.Education
14.बेकिंग और कुकिंग एक्सपर्ट
15.वीडियो क्रेटर
16.makeup Artist
17.ट्रावेललिंग business
18.कॉस्प्ले डिज़ाइनर
19.आर्टिस्ट
20.ग्राफ़िक डिज़ाइनर

Instagram पे फॉलोवर कैसे बढ़ाए

चलिये अब जानते है Instagram पर Follower कैसे बढ़ाएं हिंदी में व भी new Trick के साथ जैसा कि हम सब जानते है आज के समय मे इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जैसे अधिक तर दुनिया भर के सभी फ़ोन में यूज़र्स यूज़ करते है सभी का सपना हित है कि उनके इंस्टाग्राम पर Millions Follower हो क्युकी आपके अछे Followers होंगे तो कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप पोस्ट करने को कहेगी जिससे आपको पैसे मिलेंगे तो हम जानेंगे कि हम इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं 
1.सबसे पहली और सबसे जरूरी चीज आपको इंस्टाग्राम के प्रोफाइल पर ऐसे फ़ोटो को अपलोड करना है जो दिखने में अकर्षित लगे और आपका जो भी पोस्ट है बे भी अकर्षित दिखने चाहिय  प्रोफाइल फ़ोटो में आपका चहरा जरूर होना चहिये क्युकी अधिक तर लोग अपना face देखकर ही आपको फॉलो करते है 
2.इंस्टाग्राम एकाउंट में बॉयोडाटा को अट्टरक्टिवे लिखे
अगर कोई website हो तो उसका लिंक जरूर दे 
3.आप अपने इंस्टाग्राम पर रेगुलर एक्टिव रहे कहने का मतलब है अपने इंस्टा पर रोज़ पोस्ट करे रेगुलर
4.किसी भी पोस्ट को वायरल करने में हैशटेग का बहुत बड़ा रोल होता है आप हर  पोस्ट में हैशटेग का इस्तेमाल करे आप ट्रेंडिंग
5.इंस्टाग्राम पे आप पोस्ट 2 बजे से लेकर 5 बजे के बीच पोस्ट करें क्यूकि इस टाइम पे इंस्टाग्राम पे अधिक यूज़र्स एक्टिव रहते है

इंस्टाग्राम पे Affiliate marketing कैसे शूरु करे

इंस्टा पे Affiliate Marketing शूरु करने के लिये आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में Detail में जानना चाहते है तो एफिलिएट मार्केटिंग पर क्लिक करे 
आप जब अपना एफिलिएट प्रोडक्ट चुन लें तब उसे रेलटेड इंस्टा पर एक Business पेज बना ले और उस प्रोडक्ट को पोस्ट ,रियल, एड्स और प्रमोशन के द्वारा सेल्ल कर सकते है इंस्टा पर आप दो तरीके स्व एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है फ्री में और पैसे से अगर आपके इंस्टाग्राम पे अछे खासे Follower है तो आपको Afiliate marketing में रिजल्ट जल्दी मील जायगा 

इंस्टाग्राम पे अधिक क्लाइंट कैसे ले

अगर आपको Instagram से अधिक क्लाइंट लाने है उसके लिय आप आपका इंस्टा बायो को अट्टरक्टिवे रखे आप अच्छी प्रोफाइल पिक्चर डेल जो दिखने में अट्टरक्टिवे लगें 
आपके इंस्टा पर अच्छे ख़ासे फॉलोवर है तो भी आप अधिक क्लाइंट ला सकते है

Instagram पर Business करना आसान होता है क्युकि आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को कहि भी किसी भी फ़ोन ,वरोज़र में instagram Login कर के इस्तेमाल कर सकते है